
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य भगवान दास सबनानी एवं पूर्व विधायक जितेंद्र डागा को आमंत्रित किया गया था। पूछे जाने पर मीणा ने कहा कि यह उनका कार्यक्रम नहीं था। विधायक को क्यों नहीं बुलाया, यह जानकारी समिति ही बताएगी। मीणा को प्रदेश भाजपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में जवाब मांगा है।
युवा हिन्दू संस्कृतिक मंच ने सस्ता ग्राउंड पर दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जोन अध्यक्ष व वार्ड 83 से पार्षद मनफूल मीना ने दीप प्रज्वलित कर किया। दिवाली मिलन समारोह में अतिथियों ने भारत माता की आरती कर 1100 दिए जलाए। लेकिन चर्चा में विधायक की गैरमौजूदगी ही रही। भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष श्याम सिंह मीना ने बताया कि कोलार के हजारों नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर भगवान दास सबनानी ने कहा कि मैंने दिवाली मिलन समारोह का इतना बड़ा कार्यक्रम कोलार में पहले कभी नहीं देखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा कई रिटायर्ड सैनिकों शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने सभी लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में संतोष मीना, भीम सिंह मीना, डीपी द्विवेदी, तारचंद मारण समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।