पढ़िए मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर लाई हरियाणा की बेटी की पूरी कहानी | MANUSHI CHHILLAR

भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीत लिया है। आइये जानते हैं मानुषी के जीवन में बारे में कुछ खास बातें।
1. मानुषी का परिवार हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है। दो दशक पहले उनका परिवार दिल्‍ली आ गया था। गांव वालों को मानुषी की उपलब्धि पर फख्र है।
2. उनके पिता मित्रबसु छिल्‍लर एक डॉक्‍टर हैं। पिता की तरह मानुषी भी डॉक्‍टर बनना चाहती थी। वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। वे अभी सेकंड ईयर की स्‍टूडेंट हैं।

3. मानुषी ने मिस वर्ल्‍ड 2017 का खिताब जीतकर बहुत से अर्थों में बड़ी कामयाबी हासिल की है। रीता फारिया, युक्‍ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्‍वर्या राय के अलावा अब वे पांचवी भारतीय हैं जिन्‍होंने ये खिताब हासिल किया।
4. इससे पहले वे फेमिना मिस इंडिया का भी पुरस्‍कार जीत चुकी हैं। इसके बाद ही हरियाणा में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के लिए सरकार ने उन्‍हें ब्रांड एंबेसेडर बनाने का विचार किया था।

5. मानुषी की सोच बहुत व्‍यवहारिक और धरातल पर है। उन्‍हें सामाजिक कार्यों में शामिल होना शुरू से पसंद है। इसकी एक झलक इस उदाहरण से मिलती है कि जब उनसे सवाल पूछा गया कि उनके अनुसार किस पेशे में सर्वाधिक वेतन मिलना चाहिये तो उनका जवाब था कि एक मां को सबसे अधिक सम्‍मान दिया जाना चाहिये। यह सबसे अहम काम है। ज़ाहिर है इसमें पैसा नहीं दिया जा सकता लेकिन सम्‍मान भरपूर मिलना चाहिये।

6. पढ़ाई और ब्‍यूटी प्रैक्टिस के अलावा अन्‍य क्षेत्रों में भी उनका रुझान है। वे चित्रकारी और कुचिपुड़ी नृत्‍य में खासी दिलचस्‍पी रखती हैं और स्‍वयं बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करती हैं। डांस शैली में बैले भी उनका पसंदीदा है।

7. महिलाओं को आगे बढ़ाने और जागरूक करने में वे सक्रिय हैं। शक्ति परियोजना के नाम से वे इसी क्षेत्र में एक प्रोजेक्‍ट चलाती हैं जिसका काम महिलाओं में मासिक धर्म को लेकर जागरूकता फैलाना है।

8. ग्‍लैमर जगत में जाना उनका सपना था। इसके लिए उन्‍होंने कीमत भी चुकाई। शुरुआती तौर पर परिवार का विरोध भी सहा और मिस वर्ल्‍ड कांटेस्‍ट की तैयारी के लिए उन्‍होंने पढ़ाई से एक साल का गेप भी लिया। आखिर मेहनत रंग लाई और वे अव्‍वल आईं।

9. 14 मई 1997 को जन्‍मी मानुषी मूल रूप से एक जाट परिवार से आती हैं। मिस वर्ल्‍ड बनने वाली वे 67 वीं महिला हैं। भारत में उन्‍होंने इसी साल जून में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था। इस खिताब को पाने वाली वे 54 वीं महिला थीं।

10. मानुषी की खासियत उनका सौंदर्य, बहुआयामी व्‍यक्तित्‍व और तेज बुद्धि के अलावा उनका प्रबल आत्‍मविश्‍वास भी है। खिताब जीतने के बाद उन्‍होंने आत्‍मविश्‍वास से कहा कि अब मुझे यह विश्‍वास हुआ है कि दुनिया को बदला जा सकता है।

Following is the brief bio and wiki of Manushi Chhillar
.........................................
Real Name: Manushi Chhillar
.........................................
Nick Name: Manushi
.........................................
Profession: Classic dancer, Medical Student, Model
.........................................
Height: 167 cm
.........................................
Weight: 54 kg
.........................................
Date of Birth: 14th May, 1997
.........................................
Age: 20 Years
.........................................
Birth Place: New Delhi (family is basically from Haryana)
.........................................
Nationality: Indian
.........................................
Caste: Jat (Chhillar is a gotra name of Jat Caste. Manushi is from Haryana. However, majority of Chhilar Jats are living in Rajasthan, near Jaipur).
.........................................
Religion: Hinduism
.........................................
Father: Dr. Mitra Basu Chhillar
.........................................
Mother: Dr. Neelam Chhillar
.........................................
Boyfriend: She is in relationship with a guy who is also pursuing MBBS.
.........................................
Husband: Not expected to get married at least for the next 10 years.
.........................................
Hobbies: Reading and dance
.........................................
Favorite Person: Reita Fadia, Miss World
.........................................
Marital Status: Unmarried
.........................................

Educational Qualification: Manushi did schooling from St. Thomas Public School, Delhi. She is currently pursuing MBBS from Bhagat Phool Singh Government Medical College, Sonepat, Haryana

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !