
दरअसल, गुरुवार की रात तेलझारी थाना क्षेत्र के नया टोला से यह बारात निकली। बारात साहेबगंज के महाराजपुर जा रही थी। इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। बैंड और डीजे की धुन पर सभी जमकर थिरक रही थीं। इसी बीच 'दबा के ट्रिगर' गाने बजते ही दो महिलाएं भीड़ से बाहर निकली। फौरन वो वापस आईं तो एक के हाथ में राइफल और दूसरी के हाथ में रिवॉल्वर था। फिर दोनों ने डांस करना शुरू कर दिया। डांस कर रहीं बाकि महिलाएं किनारे हो गई और फिर शुरू हुआ इन दो महिलाओं का जबरदस्त डांस।
बारात में शामिल कोई भी शख्स इन्हें रोकने नहीं आया है और वो राइफल व रिवॉल्वर लेकर जमकर डांस करती रहीं। वहीं, पुरुषों ने हवाई फायरिंग की। वीडियो में बारात की फोटो ले रहा शख्स भी दौड़-दौड़कर इनकी फोटो उतारता नजर आता है। वहीं, इस मामले में तेलझारी थाना प्रभारी हरिश प्रसाद निराला ने बताया कि उनकी जानकारी में यह मामला अब तक नहीं आया है। अगर शिकायत मिलती है तो हम कार्रवाई करेंगे।