
उज्जैन के ललित खत्री की पत्नी मनीषा खत्री के नाम यशस्वी क्लाथ नाम से एक फार्म है, जिसके लिए व्यापार और उद्योग केंद्र से जमीन दी गयी थी। जिसका रजिस्ट्री की जाना थी और डीड बनाई जाना शेष थी, आरोपी अनिल डे जो की जिला व्यापर उद्योग केंद्र में प्रबंधक है। डीड बनवाने के नाम पर अनिल ने फरियादी ललित से 75 हजार रुपए की मांग की थी।
जिसमें से 55 हजार ललित दे भी चुका था। अब अगली किश्त में आज 15 हजर देने आरोपी के घर ललित पंहुचा इस पहले ललित ने लोकायुक्त को इस बात की शिकायत कर दी और आज 15 हजार की रिश्वत लेते अनिल कुमार डे को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया।