
उन्होंने बताया कि सभी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज (जीएसीसी) में तृतीय वर्ष की छात्राएं हैं। कई दिन से एक प्रोफेसर से परेशान हैं। वह प्रवेश निरस्त करने की धमकी दे रहा है। न्यूड फोटो व अश्लील चैटिंग करने से इनकार करने पर एसिड फेंकने की धमकी देता है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की जानकारी जुटाई और शुक्रवार दोपहर सौरभ सक्सेना निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने बताया कि उसने डीएवीवी से बीसीए किया है। ताऊ जीएसीसी में प्रोफेसर हैं। कुछ महीनों से उनके पास ही काम करता था। प्रवेश के लिए आने वाली छात्राएं प्रोफेसर को पूरी जानकारी उपलब्ध करवाती थीं। वह फॉर्म स्कैन करते वक्त उनके नंबर जुटा लेता था। वह खुद को प्रोफेसर बताकर अश्लील मैसेज करता था।