सस्पेंड सिपाही के बेटे ने इंस्पेक्टर को गोली मारी | CRIME NEWS

इलाहाबाद। जिले में आबकारी विभाग के एक इंस्पेक्टर व कांस्टेबल को दिन दहाड़े गोली मारे जाने से हड़कंप मच गया। फायरिंग उस समय हुई जब इंस्पेक्टर अपने साथी सिपाही के साथ एक ठिकाने पर छापामारी करने जा रहे थे। बाइक पर 2 युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि एक सस्पेंडेड सिपाही का बेटा बाइक ड्राइव कर रहा था जबकि उसके साथ सुपारी किलर था जिसने फायरिंग की। घायल इंस्पेक्टर का कहना है कि सिपाही को शराब माफिया से सांठगांठ के आरोप में सस्पेंड किया गया था। अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

इलाहाबाद में हाईकोर्ट से महज एक किलोमीटर की दूरी पर चौफटका क्रासिंग के नजदीक दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक पर सवार होकर एक जगह चेकिंग के लिए जा रहे आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर इंद्रजीत गर्ग और कांस्टेबल शशांक को दूसरी बाइक पर सवार दो शूटर्स ने गोली मार दी। 

पुलिस के मुताबिक़ हमलावरों में बाइक चलाने वाला जून महीने में आबकारी विभाग से सस्पेंड किया गए सिपाही अनिल का बेटा राहुल था, जबकि पीछे बैठकर फायरिंग करने वाले पर पूर्वांचल का शूटर होने का शक है। पुलिस अफसरों के मुताबिक़ यह हमला एक शराब माफिया व विभाग से सस्पेंड हुए सिपाही अनिल ने कराया है। सस्पेंड सिपाही अनिल का माफिया से गठजोड़ था। अनिल ने ही उसे एक ठेका दिलाया था और उसी के प्रभाव के चलते वहां कभी चेकिंग नहीं होती थी। 

पिछले दिनों इंद्रजीत व शशांक की जोड़ी ने अनिल के पार्टनर के ठिकाने पर छापेमारी कर कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान ही विवाद होने पर इन्होने इंस्पेक्टर व सिपाही को धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में तफ्तीश कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!