
इस पर साथी छात्राएं नाश्ता लेकर कहबाई के कमरे पहुंची। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो कहबाई फांसी के फंदे पर झूल रही थी। 21 वर्षीय कहबाई ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें एक बैग का जिक्र है जिसे लेकर लिखा है कि वे बैग उसके माता-पिता को सौंप दिया जाए। वहीं आत्महत्या के कारणों के लिए पुलिस सुसाइड नोट का परीक्षण कर रही है। हालांकि पुलिस की ओर से ये नहीं बताया गया कि किन कारणों के तहत छात्रा ने फांसी लगाई। इधर घटना के बाद हॉस्टल की छात्राएं बेहद डर गईं हैं।
कहबाई के पिता हरी सिंह जामरे खेती-किसानी और मजदूरी करते थे। कहबाई की एक रूम पार्टनर भी है जो तबियत खराब होने के कारण 2 दिन पहले ही घर गई है। मल्हारगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना की जांच के लिए तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी हॉस्टल पहुंच गए थे।