
वायरल वीडियो में जिस शख्स के साथ मारपीट की जा रही है, उसका नाम कल्याण जाटव है। कल्याण खेरी गांव का निवासी है और जो लोग कल्याण को पीट रहे हैं, वो खेरी गांव के दबंग हैं। कल्याण जाटव के साथ इन लोगों ने कुछ समय पहले भी मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट कल्याण ने थाने में दर्ज कराई थी।
कल्याण द्वारा रिपोर्ट करने की बात से नाराज दबंगों ने मौका देख कल्याण को अपने गांव जाते हुए देख लिया, फिर अटेर रोड पर घेर लिया और डंडे लेकर कल्याण पर टूट पड़े। पिटाई के बाद दबंग मौके से फरार हो गये। इस दौरान पब्लिक पूरे घटनाक्रम को देखती रही। किसी ने दलित को बचाने कदम नहीं बढ़ाया। एक व्यक्ति ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।