
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह पांच बजे स्टेशन प्रबंधक टॉयलेट से अपने चेंबर की ओर जा रहे थे, तभी मुंह पर कपड़ा बांधकर आए एक बदमाश ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद वो अपने दो साथियों के साथ भाग गया। सूचना मिलने पर जीआरपी तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रिफर कर दिया।
अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि स्टेशन प्रबंधक पर हमले का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। घटना से कुछ देर पहले ही इटावा की ओर से पैसेंजर ट्रेन आई थी, माना जा रहा है कि हमलावर इसी में सवार होकर आए थे। जीआरपी ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।