ऑनलाइन SBI के सर्विस चार्ज 80 प्रतिशत कम किए गए

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. बैंक ने IMPS (इमिडिएट पेमेंट सर्विस) सर्विस चार्जेज 80 फीसदी घटा दिए है. इसका मतलब साफ है कि अब ग्राहक के लिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना सस्ता हो गया है. बता दें कि नोटंबदी के बाद से अब तक एसबीआई अपनी सेवा शर्तों एवं सेवा शुल्कों में कई तरह के बदलाव कर रहा है। यह बदलाव भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है ताकि लोग डिजिटल पेमेंट के लिए प्रेरित हों। 

कटौती के बाद अब इतना करना होगा भुगतान
बैंक के मुताबिक IMPS सुविधा के तहत 1,000 रुपए तक का फंड ट्रांसफर करने में किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा.
1,001 से 10,000 रुपए का फंड ट्रांस्फर करन में अब सिर्फ 1 रुपए शुल्क चुकाना होगा.
10,001 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का फंड ट्रांसफर करने पर महज 2 रुपए का शुल्क लगेगा.
1,00,01 रुपए से लेकर 2 लाक रुपए तक के फंड ट्रांसफर पर 3 रुपए का शुल्क चुकाना पड़ेगा.

IMPS से किसी भी समय कर सकते है पैसे ट्रांसफर
IMPS यानि इमिडिएट पेमेंट सर्विस की सुविधा के जरिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर 24 घंटे में किसी समय पैसे ट्रांसफर कर सकते है. साथ ही, यह सर्विस छुट्टी वाले दिन भी उपलब्ध होती है यानी आप इसका इस्तेमाल हफ्ते के 7 दिन कर सकते है. जबकि अन्य सर्विस सिर्फ बैंक खुलने के समय तक ही उपलब्ध होती है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !