KBC-9: कौन है अनामिका जो 1 करोड़ रुपए जीत गई

नई दिल्ली। अनामिका मजूमदार झारखंड के जमशेदपुर शहर की रहने वाली है। इसे टाटानगर भी कहते हैं। अनामिका ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन-9 में एक करोड़ का इनाम जीता है। सीजन-9 में करोड़पति बनने वाली वह पहली प्रतियोगी हैं। अपने शहर में इनाम जीतने वाली अनामिका पहली प्रतियोगी हैं। इसके साथ ही देश भर में लोकप्रिय हो जाने वाली पहली प्रतियोगी भी अनामिका ही है। आइए जानते हैं, कौन है अनामिका, क्या करतीं हैं और कैसा है इनका परिवार। 

अनामिका रविवार शाम करीब आठ बजे जमशेदपुर पहुंचीं। अनामिका ने पहली बार केबीसी में भाग लिया था। नर्वस थी, अमिताभ को देखूं या जवाब दूं अनामिका ने कहा, 'केबीसी में जब हॉट सीट पर बैठी थीं, बहुत नर्वस थी। एक तरफ सवालों के गोले से दिल धकधक कर रहा था तो सामने अमिताभ बच्चन का व्यक्तित्व रोमांच से भर रहा था। मैं इस दुविधा में थी कि सवालों का उत्तर दूं या अमिताभ बच्चन को देखूं। दोनों ही मेरे जीवन के अनूठे क्षण थे। बावजूद मैं एक-एक कर सवालों का जवाब देती रही।

उन्‍होंने बताया कि 50 लाख जीतने तक मेरी चारों लाइफलाइन खत्म हो गई। इसके बाद एक करोड़ रुपये का सवाल संविधान से संबंधित था, इसका जवाब डरते-डरते दिया। इसके बाद सात करोड़ का सवाल नोबेल पुरस्कार से संबंधित था, मुझे बिलकुल नहीं आता था। मैंने बिना देर किए क्विट कर लिया।'

अनामिका ने नैनीताल और फिर दिल्ली से स्नातक किया। अनामिका की साहित्य में भी गहरी रुचि है। ये विभिन्न मंचों से कविता व गजल भी सुना चुकी हैं। अनामिका ने करीब तीन साल पहले 'ताके डुमा डुम' नामक संथाली वीडियो अलबम भी तैयार किया था। अनामिका के पति सत्यप्रिय मजूमदार गवर्नमेंट कांट्रैक्टर हैं। इनका बेटा अर्नब सातवीं और बेटी प्रेरणा नौवीं कक्षा में पढ़ रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!