DUBEY NURSING HOME: लापरवाही, दीवार गिरी, 1 मौत

Bhopal Samachar
ग्वालियर। शिंदे की छावनी में स्थित DUBEY NURSING HOME GWALIOR में चल रहे खुदाई के काम में पास की दीवार गिरने से तीन लोग दब गए। घटना के बाद फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और अंदर दबे लोगों को बाहर निकाला। बाहर निकले मजदूरों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। यहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे, इसी दौरान वहां दीवार भरभराकर अंदर गिरी और सभी उसमें दब गए। घटना के बाद वहां हंगामा मच गया, सभी अंदर दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मलबा खोदकर उन्हें बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि खुदाई के दौरान निर्माण तकनीक का उचित उपयोग नहीं किया गया था और ना ही मौके पर कोई विशेषज्ञ उपलब्ध था जो स्थिति को देखते हुए मजदूरों को निर्देशित कर पाता। मजदूरों के पास भी खतरनाक स्थिति से बचाने वाले निर्धारित सुरक्षा उपकरण नहीं थे। फिलहाल पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है परंतु उम्मीद है जल्द ही मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!