छात्रसंघ चुनाव: भोपाल में ABVP ने 3 CR प्रत्याशियों का अपहरण किया: NSUI का आरोप

Bhopal Samachar
भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल के चार छात्रों के अपहरण का आरोप एनएसयूआई ने लगाया है। एनएसयूआई के नेताओं ने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ता इन चारों को उठा कर ले गए हैं। इनमें से ये छात्र कक्षा प्रतिनिधि के लिए खड़े हुए हैं। इस मामले को लेकर एनएसयूआई ने हॉस्टल में जमकर हंगामा भी किया।

एनएसूयआई के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने जानकारी दी कि हॉस्टल में रहने वाले तीन छात्रों प्रकाश पटेल, हिमांशु हर्ष, प्रकाश पटेल और ईश्वर पटेल को रात में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जबरदस्ती अपने साथ ले गए। ये छात्र सीआर के लिए खड़े हुए थे। इस मामले को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता हॉस्टल पहुंच गए और इनके अपहरण की जांच की मांग करने लगे। इधर, विद्यार्थी परिषद ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। परिषद के महानगर मंत्री अजय पाटीदार का कहना है कि एनएसयूआई के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। एनएसयूआई ने ही अपने कार्यकर्ताओं को गायब करवाया होगा। मामले की जांच होना चाहिए।

इनका कहना है
मैं अभी बाहर हूं। मुझे अभी जानकारी मिली है कि हॉस्टल में कुछ हो गया है। अपहरण का पता नहीं है। पुलिस को बता दिया है कि हॉस्टल पहुंचकर मामले में संज्ञान ले।
डॉ.हेमंत खंडई, वार्डन, मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!