
एनएसूयआई के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने जानकारी दी कि हॉस्टल में रहने वाले तीन छात्रों प्रकाश पटेल, हिमांशु हर्ष, प्रकाश पटेल और ईश्वर पटेल को रात में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जबरदस्ती अपने साथ ले गए। ये छात्र सीआर के लिए खड़े हुए थे। इस मामले को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता हॉस्टल पहुंच गए और इनके अपहरण की जांच की मांग करने लगे। इधर, विद्यार्थी परिषद ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। परिषद के महानगर मंत्री अजय पाटीदार का कहना है कि एनएसयूआई के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। एनएसयूआई ने ही अपने कार्यकर्ताओं को गायब करवाया होगा। मामले की जांच होना चाहिए।
इनका कहना है
मैं अभी बाहर हूं। मुझे अभी जानकारी मिली है कि हॉस्टल में कुछ हो गया है। अपहरण का पता नहीं है। पुलिस को बता दिया है कि हॉस्टल पहुंचकर मामले में संज्ञान ले।
डॉ.हेमंत खंडई, वार्डन, मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल