
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सोनिया एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से वाड्रा के खिलाफ चुप्पी तोड़ने की चुनौती दी है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं की चुप्पी को आरोपों को स्वीकार करने के समान समझा जायेगा। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में सवाल किया, ‘‘सोनिया एवं राहुल गांधी सहित कांग्रेस का वरिष्ठ नेतृत्व जानबूझ कर चुप्पी क्यों साधे हुए है।’’ निर्मला ने मीडिया खबरों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उनके बीच तीन लेनदेन हुए थे जिनमें ‘‘गंभीर वित्तीय परिणाम’’ हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज बेंगलूरू में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाड्रा के खिलाफ किसी भी आरोप की कोई भी जांच करा लेनी चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि क्या ‘‘कोई गलत काम हुआ?’’