SURABHI HOMES: लापरवाही से मजदूर की मौत

भोपाल। एक प्राइवेट फर्म SURABHI HOMES के प्रोजेक्ट SURABHI HEIGHTS में एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि बिल्डर कंपनी की लापरवाही के कारण मजदूर की मौत हुई। मृतक दौलतराम महाजन पेशे से प्लम्बर था। वो सुरभि हाइट्स की 7वीं मंजिल पर काम कर रहा था परंतु उसे वो सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे जो ऊंचाई पर काम के दौरान दिए जाने का प्रावधान है। इसी दौरान वो नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

मामला अयोध्या नगर थाना क्षेत्र का है। रिएल एस्टेट कंपनी सुरभि होम्स ने यहां सुरभि हाइट्स के नाम पर हाईराइज मल्टी बनाई है। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने सोनागिरी निवासी दौलतराम महाजन पिता शंकर महाजन उम्र 24 वर्ष, प्लम्बरिंग का काम करता है। बीते कुछ समय से दौलतराम, सुरभी हाइट्स मल्टी का काम कर रहा था।

पुलिस का कहना है कि कल रविवार तड़के मल्टी की सातवीं मंजिल पर प्लम्बरिंग का काम करते समय दौलतराम अचानक नीचे जा गिरे। सातवीं मंजिल से नीचे गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद साइट पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !