SIP: मात्र 5000 रुपए का निवेश और 15 साल बाद 1 करोड़

देश में इन दिनों सुरक्षित निवेश योजनाओं की काफी कमी है। बैंकों ने एफडी पर ब्याज ना के बराबर कर दिया है। हर साल जितना ब्याज मिलता है, उससे डबल महंगाई बढ़ जाती है। सवाल यह है कि निवेश कहां करें कि मोटा रिटर्न मिले और जालसाजी का शिकार भी ना हों। यदि आप ऐसा ही चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ एक ही रास्ता शेष रह जाता है। इसका नाम है SIP यानि सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान। यह एक ऐसा इन्वेस्टमेंट प्लान है, जिसकी मदद से आप 15 साल के अंदर आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। 

इसमें किसी तरह की हेरा-फेरी या फिर पैसे डूबने का खतरा नहीं है। इस प्लान के तहत आपको हर महीने अपनी इनकम से कुछ हजार रुपयों की सेविंग करनी होगी, जिसके बाद आप करोड़पति बन सकते हैं। अभी हम जो प्लान आपको बताने जा रहे हैं, उसके तहत हर महीने 5 हजार रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। 

आपने म्युचुअल फंड और सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में कई जगह पढ़ा होगा। यह उसी तरह का निवेश है। आपको एक लांग टर्म इंवेस्टमेंट प्लानिंग करनी होगी, तभी आप करोड़पति बन पाएंगे। हालांकि यह केबीसी के 16 सवालों का उत्तर देने से ज्यादा कठिन हैं, लेकिन इस पर ऐसे ही निवेश करना होगा और अपने फंड को बढ़ते हुए देखना होगा। 

आपको 15 साल में हर महीने 5 हजार रुपये के हिसाब से करीब 9 लाख रुपये की एसआईपी करनी होगी। इस पर अगर 25 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न मिलता है तो आपको करीब 97.8 लाख रुपये मिलेंगे। यह एक करोड़ रुपये के लगभग 

5 साल 5000 6 लाख
8 साल 5000 15.3 लाख
10 साल 5000 26.6 लाख
12 साल 5000 45.3 लाख
15 साल 5000 97.8 लाख
18 साल 5000 2.1 करोड़
20 साल 5000 3.4 करोड़
22 साल 5000 5.6 करोड़
25 साल 5000 11.9 करोड़
28 साल 5000 25 करोड़
30 साल 5000 41 करोड़
35 साल 5000 141.3 करोड़

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !