
झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गुमदा तियु महासचिव उपेंद्र प्रसाद ने बयान जारी कर अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षकों से 5 सितंबर को रांची में आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि नई पेंशन नीति का विरोध करने वेतनमान विसंगतियों को दूर करने की मांग के लिए यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है।
छठे वेतन मान की विसंगतियों को दूर करते हुए समान काम के बदले समान वेतन के आधार पर सभी वर्गों के अध्यापकों का समान वेतन सातवें वेतन की अनुशंसा 1 जनवरी 2016 से लागू करने की मांग सरकार से की गई है। शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय प्राथमिक शिक्षक आयोग का गठन करने की मांग की गई है।