
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने व्यापमं घोटाले के संदर्भ में कई खुलासे किए थे। सीबीआई ने अपनी जांच में उनके खुलासों को गलत पाया है। सीबीआई इसके लिए कानूनी सलाह ले रही है।कांग्रेस के लीगल सेल के अध्यक्ष विवेक तनखा ने कहा है कि ऐसा सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था। इसके खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट में कहा सीबीआई जो कह रही है वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट अपने आदेश में साफ कर चुका है कि कौन सी रिपोर्ट सही है या कौन सी गलत, इसका फैसला कोर्ट करेगा। सीबीआई को इसका अधिकार नहीं दिया गया है।
क्या था व्यापमं घोटाला
यह देश का सर्वाधिक सुर्खियों में रहने वाला घोटाला था। इसके तहत व्यावसायिक परीक्षा मंडल के अधिकारियों एवं कुछ दलालों ने मिलकर फर्जीवाड़ा किया था। व्यापमं, मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान का नाम है। आरोप है कि षडयंत्रपूर्वक परीक्षाओं में अयोग्य लोगों को पास किया गया। इसके अलावा मेडिकल सीट मामले में भी बड़े स्तर पर घोटाला हुआ। इसमें कई अधिकारी एवं नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। एक मंत्री को भी इस मामले में जेल भेज दिया गया था।