
तालाब के ही एक हिस्से पर सड़क निर्माण के दौरान तिरूपति बालाजी कांस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा गहरा गड्ढा निर्मित कर दिया गया था और विसर्जन के दौरान इस गड्ढे में डूबने से सुजीत की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिजनों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा ठेकेदार कंपनी की लापरवाही पर कार्यवाही की मांग को लेकर सुबह 10 से 12 बजे तक जैतहरी वेंकटनगर मार्ग पर जाम लगाते हुए आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जैतहरी डीके दाहिया ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इन्होने ने बताया
तालाब पंचायत द्वारा गहरीकरण करवाया गया था, जहां गहरे पानी में उतरने से किशोर की मौत हो गई है। ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम की सूचना पर पुलिस को भेज जाम को हटाया गया। साथ ही ग्रामीणों की शिकायत पर थाना प्रभारी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक।