1 अक्टूबर से बदल जाएंगे कुछ नियम, जो आपको भी प्रभावित करेंगे

एक अक्टूबर से देश में कई बड़े बदलाव होने वाले है। ये सारे बदलाव हमारे रोजमर्रा के जीवन से जुड़े हुए हैं। अगले महीने से एसबीआई के सेविंग बैंक अकाउंट पर नया नियम लागू हो जाएगा। साथ ही, कोई भी दुकानदार पुराने एमआरपी पर सामान नहीं बेच पाएंगे। इसके अलावा अक्टूबर में आपको सस्ते काॅल रेट्स की सौगात भी मिल सकती है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने हाल में सेविंग अकाउंट पर न्यूनतम चार्जेस को घटाने का ऐलान किया था। बैंक ने अब मिनिमम बैंलेंस लिमिट 5000 से 3000 रुपये कर दी है. यह नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा।

अकाउंट बंद करने पर नहीं लगेगा चार्ज
एसबीआई में अगर आपका खाता है और आप इसे बंद करवाना चाहते हैं, तो 1 अक्टूबर से इसके लिए आप से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
यह सुविधा खाता खोलने के 14 दिन तक और 1 साल बाद खाता बंद करने पर मिलेगी। 14 दिन के बाद और 1 साल से पहले बंद करने पर 500 रुपये प्लस जीएसटी लगेगा।

चेक को लेकर भी हुआ ये बदलाव
एसबीआई के सहयोगी बैंकों का एसबीआई के साथ मर्जर हुआ है। उनके चेक 1 अक्टूबर से नहीं चलेंगे। 
इन सहयोग बैंकों के ग्राहकों को एसबीआई के नए चेक लेने होंगे।
अगर आप ने ऐसा अभी तक नहीं किया है तो 1 अक्टूबर से पहले-पहले इस काम को जरूर निपटा लें।

सस्ता होगा फोन करना
एक अक्टूबर से आपको सस्ते कॉल रेट्स की सौगात भी मिल सकती है। टेलिकाॅम रेग्युलेटर ट्राई ने 1 अक्टूबर से इंटरकनेक्शन चार्जेस (आईयूसी) घटाने की घोषणा की है।

पुराने एमआरपी पर नहीं बिकेगा सामान 
कोई भी दुकानदार 1 अक्टूबर से पुराने एमआरपी पर सामान नहीं बेच सकेगा। 1 तारीख से सभी को नई एमआरपी के साथ सामान बेचना होगा।
ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने पुराने एमआरपी पर सामान बेचने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की थी।
सरकार ने साफ कर दिया है कि इसके बाद नए एमआरपी पर सामान बेचना होगा और ऐसा न करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !