
इस मामले में संबंधित पंचायतों के सरपंच ने जांच के दौरान यह जवाब दिया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मौखिक आदेश से सोलर लाईट खरीदे है। जिन पंचायतों ने बिना प्रक्रिया के सोलर लाईटें खरीदी है उनमें बिरवा, पोंण्डी, लातरी, आमगहन, कंदई, परसाटोला, करेली, पाण्डुरतला, कोहका, जामी,लहंगाकन्हार, परसामहु, खोलवा,करवाही शामिल हैं। ये सभी पंचायते नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
जनपद पंचायत बैहर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी पुष्पेन्द्र व्यास ने अवगत कराया की बैहर की 14 पंचायतों ने नियम विरूद्ध सोलर लाईट की खरीद की है। जिनसे वसूली की कार्यवाही की जानी है। अब यह मामला जिला पंचायत बालाघाट भेज दिया गया है।