
अब सवाल है कि अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 100 छक्के लगाने वाला पहला बल्लेबाज कौन होगा? चूंकि, युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं इसलिए उनके बारे में बात करने का कोई औचित्य नहीं बनता तो फिर रह जाते हैं रोहित शर्मा।
वैसे रोहित शर्मा आजकल गजब की फॉर्म में है टीम इंडिया को इस साल करीब-करीब 7 टी-20 मैच खेलने है। जाहिर है कि रोहित 100 छक्कों के करीब तो पहुंचेंगे लेकिन शायद ही वह उन्हें पूरा कर पाएं। गेल की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो गई है। ऐसे में वह जिस भी मैच में उतरेंगे, एक छक्का लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। ऐसे में रोहित शर्मा के मौके कम दिखाई देते हैं।