
सह संयोजकों में श्री सुप्रभात चैकसे भोपाल, श्री विकास तिवारी इंदौर, श्री अरविन्द जैन उज्जैन, श्री सुनील सिंह राठौर ग्वालियर, श्री अभिषेक गांगिल चंबल, डॉ. अनिल तिवारी सागर, श्री विजय श्रीवास्तव रीवा, श्री राजेश्वर नाथ गुदानियां शहडोल तथा श्री त्रिभुवन नाथ शुक्ला जबलपुर,
कार्यकारिणी सदस्यों में श्री राजेन्द्र हरदैनियां नर्मदापुरम, श्री लखविन्दर सिंह भोपाल, श्री कल्याण शिवहरे उज्जैन, डॉ. कुलदीप चतुर्वेदी ग्वालियर, डॉ. राजेश सिंह कुशवाह चंबल, श्री संजय नकीब सागर, श्री संजय पयासी रीवा, श्री अजय खेमरिया ग्वालियर तथा श्री शैलेन्द्र अलावा इंदौर को मनोनीत किया है।