राजधानी एक्सप्रेस में डकैती: सोते यात्रियों को स्प्रे मार बेहोश किया और सबकुछ समेट ले गए

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। मुम्बई से दिल्ली आ रही अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस (12953) में डकैती की बड़ी वारदात सामने आ रही है। रात के समय लुटेरे एसी बोगी बी-12 में घुसे। उन्होंने स्प्रे मारकर सो रहे यात्रियों को बेहोश किया और पूरी बोगी लूटकर ले गए। करीब 25 यात्रियों के पैसे और सामान गायब हो गया। बता दें कि राजधानी एक्सप्रेस भारत की सबसे वीआईपी ट्रेन है एवं इसमें रेलवे सुरक्षा की गारंटी देता है। 

घटना मंगलवार रात की है। सुबह होने पर यात्रियों को वारदात का पता चला। ट्रेन दिल्ली पहुंच चुकी है। ट्रेन की कोच संख्या बी-12 में सफर कर रही चोरी की शिकार हुई वृद्ध महिला और उनके पति ने बताया कि सभी सो रहे थे। कहीं से कोई हलचल नहीं थी। अचानक लगा कोई स्प्रे मार रहा है और उसके बाद कुछ पता नहीं। 

सुबह जब नींद खुली, तो देखा कि पर्स उस जगह पर नहीं है, जहां वह ऱखकर सोई थी। ढूंढ़ने पर पर्स तो मिल गया, लेकिन उसमें रखी नकदी और गहनों के साथ कई महत्वपूर्ण कागजात भी नहीं मिले। उन्होंने बताया कि उनकी नींद तब खुली, जब एक महिला यात्री चीखने लगी कि उसका पर्स गायब है।

गौरतलब है कि राजधानी एक्सप्रेस को अति सुरक्षित और वीआईपी माना जाता है, पर इस ट्रेन में इतनी बड़ी वारदात हो गई और स्कॉर्ट पार्टी को कानों-कान खबर नहीं हुई। पिछले दिनों भी पटना राजधानी एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के पैसे और जेवरात गायब हो गए थे। इस घटना के बाद कोच अटेंडेंट और वेंडर को हिरासत में लिया गया था। रेल प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!