
महीने के पहले हफ्ते में ही रक्षा बंधन का त्यौहार आ रहा है। 7 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन सोमवार है और अगर आप शुक्रवार की छुट्टी ले लेते हैं तो अपको शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 4 दिन की छुट्टी मिल जाएगी। ऐसे ही अगले हफ्ते में सोमवार को जन्माष्टमी और मंगलवार के दिन 15 अगस्त पड़ रही है। शनिवार से लेकर मंगलवार तक लगातार चार दिन और इसमें भी अगर आप बुधवार से शुक्रवार तक की छुट्टी ले लेते हैं तो आपको सीधे 9 दिन मस्ती से गुजारने को मिल जाएंगे।
इसके बाद महीने के अंत में भी आपको मौका मिलेगा तीन दिन के आराम का। दरअसल शुक्रवार 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी है जिसके बाद शनिवार और रविवार आ रहा है। तो फिर बनाईए अपना प्लान और निकल पड़िये लंबे वीकेंड का मजा लेने के लिए।