अगस्त में कर्मचारियों को छुट्टियां ही छुट्टियां

नई दिल्ली। जुलाई का महीना थका देने वाला निकला। इधर केंद्र और राज्य की योजनाएं। हड़तालें और विधानसभा का प्रेशर तो उधर बच्चों के स्कूल, एडमिशन और तमाम सारे काम। लेकिन अगस्त कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आ रहा है। जी हां, अगस्त महीना कुछ ऐसा ही गुजरने वाला है। इस महीने आपके लिए ढेर सारी छुटि्टयां हैं अगर आप ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया है तो हम आपको बताते हैं कब और किस दिन कितनी छुटि्टयां आपका इंतजार कर रहीं हैं।

महीने के पहले हफ्ते में ही रक्षा बंधन का त्यौहार आ रहा है। 7 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन सोमवार है और अगर आप शुक्रवार की छुट्टी ले लेते हैं तो अपको शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 4 दिन की छुट्टी मिल जाएगी। ऐसे ही अगले हफ्ते में सोमवार को जन्माष्टमी और मंगलवार के दिन 15 अगस्त पड़ रही है। शनिवार से लेकर मंगलवार तक लगातार चार दिन और इसमें भी अगर आप बुधवार से शुक्रवार तक की छुट्टी ले लेते हैं तो आपको सीधे 9 दिन मस्ती से गुजारने को मिल जाएंगे।

इसके बाद महीने के अंत में भी आपको मौका मिलेगा तीन दिन के आराम का। दरअसल शुक्रवार 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी है जिसके बाद शनिवार और रविवार आ रहा है। तो फिर बनाईए अपना प्लान और निकल पड़िये लंबे वीकेंड का मजा लेने के लिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!