बैटलग्राउंड एशिया में होगा भारत और चीन का मुकाबला, अब यह प्रतिष्ठा की लड़ाई है


बैटलग्राउंड एशिया के नाम से होने वाले बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग मुकाबला और एक खेल से ज्यादा हो गया है क्योंकि चीन की तरफ से खेलने आ रहे डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन मैमतअली ने कहा है कि मैं विजेंदर को दिखाऊंगा की चीनी लोग क्या करने में सक्षम हैं, हमने भारत को बार-बार दिखाया है कि चीन क्या कर सकता है, समय आ गया है कि विजेंदर भी सबक सीख ले। इससे पहले विजेंदर ने चीन का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि पांच अगस्त को आप एक और नाकआउट की दुआ कीजिए। मैं इस मुकाबले को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करूंगा। वैसे भी चाइनीज माल ज्यादा नहीं टिकता। कुल मिलाकर अब यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं रह गई। भारत चीन तनाव के बीच इस तरह की बयानबाजी ने बैटलग्राउंड की तरफ सबका ध्यान खींच लिया है।

प्रोफेशनल बॉक्सिंग की दुनिया में लगातार तरक्की कर रहे भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह का अगला मुकाबला चीन के मुक्केबाज जुल्फिकार मैमेतअली से है। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेंदर अपने इस मुकाबले से पहले आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं। विजेंदर सिंह और जुल्फिकार मैमेतअली के बीच यह मुकाबला 5 अगस्त को होना है।

विजेंदर की इस टिप्पणी पर कि चाइनीज माल ज्यादा नहीं चलता, डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन मैमतअली ने कहा, मैं विजेंदर को दिखाऊंगा की चीनी लोग क्या करने में सक्षम हैं, हमने भारत को बार-बार दिखाया है कि चीन क्या कर सकता है, समय आ गया है कि विजेंदर भी सबक सीख ले। उसने कहा कि मैं तुम्हारे घर आ रहा हूं, विजेंदर, पांच अगस्त को और तुम्हारी बेल्ट अपने साथ ले जाऊंगा। मैं शुरुआती राउंड में ही तुम्हें नाकआउट कर दूंगा।

विजेंदर मौजूदा डब्ल्यूबीओ एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन हैं। चीन के नंबर एक मुक्केबाज ने कहा कि उनकी नजरें अपने पेशेवर करियर की दूसरी बेल्ट पर हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हूं, यह मेरे करियर का बड़ा मुकाबला है क्योंकि मेरी नजरें अपने करियर की दूसरी पेशेवर बेल्ट पर हैं।' मैमतअली ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मेरे सामने उसके पास कोई मौका है, वह सोचता है कि मैं बच्चा हूं। मैं उसे दिखाऊंगा कि यह बच्चा किस चीज का बना है। विजेंदर ने कल मैमतअली के खिलाफ आसान जीत दर्ज करने की उम्मीद जताई थी। विजेंदर ने कल यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा था, 'मेरी ट्रेनिंग काफी अच्छी चल रही है और मैंने अपने वजन को सीमित रखा है। पांच अगस्त को आप एक और नाकआउट की दुआ कीजिए। मैं इस मुकाबले को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करूंगा। वैसे भी चाइनीज माल ज्यादा नहीं टिकता।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!