
यही वजह है कि सरकार ने चीन के साथ सिक्किम और अरुणाचल के साथ लगती 1400 किमी की सीमा पर अलर्ट जारी किया है। सेना की गतिविधि बढ़ गई है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यहां पर हर साल ऑपरेशनल अलर्ट जारी किया जाता है। आमतौर पर अक्टूबर महीने में सेना ऑपरेशन का अभ्यास करती है। इस बार सेना ने इसे अगस्त महीने में करने का निर्णय लिया है।
रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि युद्ध तो कोई भी नहीं चाहता है। लेकिन भारत को हमेशा अलर्ट रहना होगा। यही वजह है कि चीन के साथ लगती हुई 1400 किमी की सीमा पर 45 हजार सैनिकों को भेजने का आदेश दिया गया है। यह कदम सुरक्षात्मक है।
आपको बता दें कि डोकलाम भूटान का क्षेत्र है, जिस पर चीन अतिक्रमण करके सड़क बना रहा है। भारतीय सेना उसे ऐसा करने से रोक रही है। भूटान ने भी इस मामले में आधिकारिक बयान जारी कर दिया है।