
कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन 'केबीसी' के साथ दौबारा जुड़ने को लेकर सुर्खियों का हिस्सा रहे थे। अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी' के साथ अपने 17 साल पुराने रिश्ते को याद किया था। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था, 'केबीसी' की शुरुआत के 17 साल और इसके साथ मेरे जुड़ाव को फिर से एक बार याद किया। बहुत सुहानी यात्रा थी और क्या अनुभव था!' अमिताभ कुछ दिन पहले इस फिल्म की शूटिंग के लिए माल्टा में थे।
अमिताभ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के अलावा '102 नॉट आउट' में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ 102 साल के बुजुर्ग बने हुए हैं जिसका 75 साल का बेटा होता हैं। फिल्म में बाप-बेटे के किरदार में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर दिखने वाले हैं। '102 नॉट आउट' यह फिल्म गुजराती नाटक पर आधारित है।