गोटमार मेला: 58 घायल, पुलिस पर पथराव

छिंदवाड़ा। गोटमार मेले में ग्रामीणों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए। इस दौरान 58 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज में देरी हुई तो ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने पुलिस पर ही पथराव कर डाला। यह मेला पांर्ढुना और सावरगांव के बीच बहने वाली जामनदी पर आयोजित किया जाता है। नदी के दोनों तरफ ग्रामीण जमा होते हैं। यह एक प्राचीन मेला है जिसमें परंपरा है कि दोनों ओर के ग्रामीण एक दूसरे पर पथराव करते हैं। 

महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिले के पांर्ढुना में मंगलवार सुबह गोटमार मेले की शुरुआत हुई। सुबह 5 बजे जाम नदी के बीच सावरगांव पक्ष ने झंड़ा गाड़ा, इसके बाद पांर्ढुना पक्ष के लोगों ने परंपरागत रूप से इसकी पूजा-अर्चना कर निशान चढ़ाया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर फेकना शुरू कर दिए। इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।

दोपहर तक गोटमार मेले में 58 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान मौके पर उपचार सुविधा में लापरवाही होने की बात से नाराज लोगों ने एम्बुलेंस गाड़ी तोड़फोड़ कर पुलिस पर पथराव किया। प्रशासन की सख्ती की वजह से लोग नाराज हैं।

परंपरा अनुसार हर साल भादौ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दूसरे दिन यह मनाया जाता है। गोटमार का अर्थ होता है एक-दूसरे को पत्थर मारना। मेले में पांर्ढुना और सावरगांव के लोग बीच में बहने वाली जाम नदी के दोनों तरफ इकट्ठा होते हैं। इसके बाद सूरज उगने के साथ ही पूजा के बीच पत्थर मारने की शुरुआत हो जाती है, जो सूर्यास्त तक जारी रहती है। इस दौरान हर साल कई लोग घायल होते हैं, पहले इसमें कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!