
हबीबगंज थाने में की घरेलू हिंसा का प्रकरण दर्ज है
एमपी नगर थाने में हुए बयान में जसलीन ने बताया कि उसकी शादी 2002 में हुई थी। उसकी 12 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है। महिला ने बताया कि पति का स्वभाव काफी आक्रामक है, वह अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे।
बच्चों को बार-बार नहाने के लिए बोलता था पति
महिला ने बताया कि बच्चे जितनी बार भी वाशरूम इस्तेमाल करते थे पति उनको नहाने के लिए कहता था। कई बार बच्चे नहाने के लिए इनकार करते थे तो वह उन्हें रसोईघर में नहला देते थे। मेरी बेटी अब 12 साल की हो गई है, वह नहीं चाहती कि पापा उसे नहलाए इसलिए उसने इसका विरोध किया। इससे नाराज होकर पति ने उसके साथ भी मारपीट।
कोर्ट के आदेश के बाद भी भरण पोषण नहीं दे रहा था
पति अक्सर हम तीनों के साथ मारपीट करते थे, इसलिए साल 2016 में मैंने उनका घर छोड़ दिया और दिल्ली में अपने पिता हरजिंदर सिंह के घर शिफ्ट हो गई। अलग होने के बाद मैंने प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की शिकायत हबीबगंज थाने में की थी। घरेलू हिंसा व भरण-पोषण का प्रकरण कोर्ट में चल रहा है। शुक्रवार को उस केस की सुनवाई थी, सुनवाई के बाद उन्होंने कोर्ट परिसर में मेरे साथ मारपीट की। कोर्ट ने भरण-पोषण के लिए जो रकम तय की थी, वह पति नहीं दे रहा था। इसलिए महिला कोर्ट की अवमानना के संबंध में शिकायत करने आई थी। source