मनमानी के आरोप में 11 प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड, कलेक्टर की कार्रवाई

बैतूल। शैक्षिक गुणवत्ता और समीक्षा के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हाजिर नहीं होने वाले 11 प्रभारी प्राचार्यों पर निलंबन की गाज गिरी है। इसके अलावा 3 प्राचार्यों का निलंबन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भिजवाया जा रहा है। शाला से गैरहाजिर रहने वाले 2 अध्यापकों को निलंबित किया गया है जबकि 2 के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

शैक्षिक गुणवत्ता सुधार एवं विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए 12 अगस्त को कलेक्टर की अध्यक्षता में सहायक आयुक्त कार्यालय आदिवासी विकास विभाग के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य रूप से हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा के न्यूनतम परीक्षा परिणामों की समीक्षा भी की गई। इस कार्यशाला में कई शालाओं के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य उपस्थित नहीं हुए। इन शालाओं का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी कम है। इनके द्वारा बोर्ड परीक्षा सम्बन्धी एवं अन्य जानकारियां भी समय पर नहीं भिजवाई गई। 

इसे देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर अरविंद भालधरे अध्यापकहाईस्कूल कलमेश्वरा, भगवानदास पाटिल अध्यापक हाईस्कूल मदनी, किशन पंद्राम अध्यापकहाईस्कूल ईटावा, एसके पाटिल अध्यापक हाईस्कूल बोरीकास, उमराव इरपाची अध्यापक हाईस्कूल बेलकुण्ड, जितेंद्र चौहान अध्यापक हाईस्कूल गुरूवा पिपरिया, केआर पाटिल सहायक अध्यापक हाईस्कूल चिखली, नवलकिशोर बारस्कर अध्यापक हाईस्कूल केकड़ियाकला, मगनलाल अहाके अध्यापक हाईस्कूल कांवला को निलंबित कर दिया है। योजना अधिकारी सुबोध शर्मा ने बताया कि इनके अतिरिक्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रतनपुर प्राचार्य के एसएस सेंगर, हाईस्कूल मेंढा छिंदवाड़ के प्राचार्य एनके गढ़ेवाल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पहाड़पुर के प्राचार्य एके रावल के प्रस्ताव उच्च कार्यालय को प्रेषित किए जा रहे हैं।

निरीक्षण में मिले गैरहाजिर
इसी तरह 16 अगस्त को कलेक्टर द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान समय पर शाला न पहुंचने के कारण मलिक पंद्राम अध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला कुटंगा एवं राकेश बामने अध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला खाटापानी को निलंबित किया गया है। राजेंद्र इवने सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला कुटंगा एवं भवानी शंकर चन्देल अध्यापक शासकीय हाईस्कूल कुटंगा के विरूद्ध भी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !