
इंदौरी जायका नामक रेस्टॉरेंट की सालगिराह पर यह आयोजन होना था। इसके आमंत्रण पत्र में 500 रुपए में रजिस्ट्रेशन कराकर बीयर योगा में शामिल होने की दावत दी जा रही थी। कार्ड में यह भी लिखा गया था कि योग के साथ बीयर का मजा लें।
योग की लोकप्रियता के बाद कुछ पश्चिमी देशों में बीयर योगा का आयोजन किया जाता है। उसी तरह का ये आयोजन इंदौर में करने की तैयारी थी लेकिन इसके विरोध के बाद पुलिस और प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए होटल से इसकी जानकारी ली तो मैनेजर ने बताया कि ये आयोजन रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भी ऐसे किसी आयोजन को अनुमति नहीं दी थी।