
पुलिस के अनुसार रविवार की रात प्रशांत 25 वर्ष पुत्र जोगेंद्र सिंह राजावत निवासी इंद्रा नगर की अज्ञात हत्यारों ने नृशंस हत्या कर दी। उसका पेट और गर्दन काट डाले गए। शव दुर्गा कॉलोनी में दीवान की पत्थर फड़ के सामने ट्रक क्रमांक यूपी 80 बीटी 7992 के नीचे पड़ा मिला। करीब 10 कदम दूरी पर बाइक एमपी 07 एम एक्स 5772 लावारिस पड़ी मिली। जिसमे चाबी भी लगी थी। पुलिस का कहना है कि हत्यारों ने प्रशांत की कहीं और हत्या की तथा शव को यहाँ शिफ्ट कर दिया। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया। खोजी कुत्ता दुर्गा नगर से निकल कर यादव धर्मकांटा के सामने गुरुकृपा रेस्ट्रोरेंट पर जा रुका। पुलिस को शक है कि हत्यारों का यहीँ मूवमेंट रहा होगा या उसकी हत्या की गई होगी। शव को पूरे बस्ती ने देखा लेकिन किसी ने नहीं पहचान पाया। जब मृतक की तलाशी ली तो उसके जेब से एक मोबाईल फोन और कुछ पैसे मिले। उसके फ़ोन से कॉल करने पर उसकी पत्नी प्रीति को बुलाया जिसने शिनाख्त की।
उसने कहा कि इनकी संगत ठीक नहीं थी। नशेड़ियों और अपराधियों से उसका बैठना था। उसने कहा कि रात को करीब 10 बजे प्रशांत का दोस्त मोनू तोमर उसे ले गया था। उसके बाद प्रशांत नहीं लौटा। प्रीति को लेकर उसके घर में विवाद है। प्रशांत के घर वाले उसे बहू मानने से इंकार करते हैं। गौरतलब है कि प्रशांत भी एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है। उस पर लूट चोरी और मारपीट के लगभग 7 केस दर्ज हैं। इन मामलों में पुलिस की रहमदिली प्राप्त करने के लिए वह पुलिस का मुखबिर बन गया होगा।