
जयललिता और लालू
कर्क के शनि ने दोनों को राजनीती मे एक खास मुकाम दिया। सम्पत्ति भी दोनों ने अथाह बनाई।बाद मे जयललिता सम्पत्ति के कारण जेल भी गईं तथा आज उनकी सम्पत्ति उनके वारिसों मे झगडे का कारण है। शशिकला सम्पत्ति के कारण जेल मे है। लालू इस समय राहू मे शनि के अंतर मे है। यह अंतर उन्हे भयानक कष्ट देगा हो सकता है। उनकी पत्नी राबड़ी देवी दोनों बेटे और बेटियों को भी बाद मे जेल की चक्की पीसना पड़ेगी।
लालू प्रसाद यादव भी जयललिता की तरह इतिहास हो जायेंगे साथ ही अनाप शनाप तरीके से कमाई गई उनकी सम्पत्ति उनके परिवार के गले की फांस बन जायेगी क्योंकि ईमानदारी से कमाया गय़ा धन चैन से रहने देता है तथा काले तरीके से कमाया गय़ा धन काले नाग की तरह सबको डँसता है। मार्च 2018 तक का समय लालू एंड फेमिली के लिये कष्टकारी है।
प.चन्द्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184,7000460931