
सिहोरा थाना क्षेत्र के एनएच 7 गौरी तिराहा पर शाम साढ़े चार बजे तेज रफ़्तार ट्रक ने मझौली थाना के ग्राम पीपल देवरी निवासी रामकुमार ठाकुर (52) अपने पुत्र लोकमन ठाकुर (26) को टक्कर मार दी। बाइक पर बैठे पिता की ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे लोकमन को पैरों में गंभीर चोटें आई हैं जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
झाड़- फूंक कराने निकले थे घर से
मृतक रामकुमार ठाकुर कुछ समय से अस्वस्थ थे और पुत्र लोकमन के साथ दोपहर को घर से झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक के पास आल्गोड़ा रिठौरी से लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मृतक के शरीर से ट्रक के पिछले पहिये ऊपर से निकल गए थे। जिसमें मृतक के पेट का हिस्सा बुरी तरह कुचल गया। जबकि मृतक के बेटे को पैरों में चोट आई है।