
उक्त राहगिरी अभियान में प्रतियोगितायें भी आयोजित हुई जिसमें स्टेषन सर्किट रेस भी आयोजित हुई जिसमें 02 घण्टे में सबसे ज्यादा साईकल स्टेषन टच करने वाले प्रतिभागी को विनर बनाये जाने का प्रावधान रखा गया। इस प्रतियोगिता में कुल 60 लोगों ने भाग लिया तथा सर्वाधिक स्टेषनों को टच करने वाले 05 महिला प्रतिभागियों प्रथम अपूर्वा (20 स्टेषन) तथा 05 पुरूष प्रतिभागियों में प्रथम षिवान सिंह (23 स्टेषन) को फायरफोक्स की तरफ से साईकिल से सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ बोट क्लब से न्यू मार्केट-बोर्ड ऑफिस-आरओबी, मिसरोद से वापस बोर्ड ऑफिस तक 44 किलोमीटर लम्बी साईकल मैराथन का भी आयोजन किया गया। इस साईकल मैराथन में 75 लोगों ने हिस्सा लिया तथा जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया।
उपरोक्त राहगिरी अभियान में उपस्थित होने वाले राहगिरी को उक्त पीबीएस अत्याधुनिक साईकल के सुरक्षित एवं सुविधाजनक संचालन हेतु प्रषिक्षण भी दिया गया। इस प्रषिक्षण के तहत उनको बताया गया कि किस प्रकार एप डाउनलोड करके इन साईकलों की बुकिंग करना, पार्किंग स्थल से सुरक्षित प्राप्त करना, चलाना, तदोपरांत वापस सुरक्षित तरीके से पार्क करना इत्यादि जानकारी दी गई। सभी राहगिरों ने एप डाउनलोड कर बाईक चालन का प्रषिक्षण प्राप्त किया। इस आयोजन में भोपाल शहर के अग्रणी जिम 360 डिग्री द्वारा जुम्बा का आयोजन किया गया। इसमें हमेषा की भांति विभिन्न फिल्मी, पॉप, पंजाबी एवं अन्य गीतों के माध्यम से डांस के द्वारा लोगों को व्यायाम कराया गया तथा लोगों ने भी इसका काफी धूमधाम से आनंद उठाया। जुम्बा के माध्यम से साईकिल चलाने के फायदे बताये गये। लगभग 4000 लोगों को निगम द्वारा प्रदान की गई।
इस बार के राहगिरी डे में अन्य प्रकार की गतिविधियां जैसे जुम्बा एवं साईकिलिंग में सम्मिलित होने वाले लोगों में से चुनिंदा 200 लोगों को डीडीएक्स सिनेमा के फ्री कूपन वितरित किये गये, 100 लोगों को आईनोक्स के फ्री वाउचर वितरित किये गये, 500 लोगों को स्नो मस्ती के फ्री वाउचर वितरित किये गये, 100 लोगों को होटल केस्टियल पार्क के फूड कूपन वितरित किये गये।
उक्त आयोजन में भोपाल कलेक्टर श्री सुदाम खाड़े, नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज, स्मार्ट सिटी तथा बीसीएलएल के सीईओ श्री चन्द्रमौली शुक्ला द्वारा साईकल मैराथन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर निगम, बीसीएलएल तथा स्मार्ट सिटी के अधिकरी/कर्मचारी उपस्थित थे।