भोपाल। गुलमोहर स्थित सेवॉय कॉम्पलेक्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) एटीएम में स्कीमिंग डिवाइस लगाकर दर्जनों लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले खुले घूम रहे हैं। 5 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर बने हुए हैं। आज पुलिस ने इनके फोटो जारी कर आम जनता से अपील की है कि वो इन दोनों के बारे में यदि कुछ भी जानते हों तो साइबर क्राइम पुलिस भोपाल को जरूर बताएं। पुलिस ने टीएम में स्कीमिंग डिवाइस लगाने वाले लड़के की नई फोटो जारी की है। जिसमें वह वही शर्ट पहने नजर आ रहा है जिसे पहनकर वो दूसरी बार एटीएम बूथ में घुसा था। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। एक कैमरे वो कैप्चर हुआ है। लड़का वही शर्ट पहन जाता हुआ दिख रहा है। उसके पीछे भी एक आदमी जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि हो ना हो पीछे चल रहा शख्स लड़के का साथी हो सकता है।
सायबर पुलिस ने एटीएम से मिले सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को बदमाश चार-पांच बार फुटेज में नजर आ रहा है। एक बार तो उसने शर्ट भी बदली है। अहमदाबाद गई पुलिस की टीम को भी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले। इससे मामले की जांच अटकी हुई है। पुलिस का मानना है कि अहमदाबाद के 13 एटीएम के फुटेज देखने के बाद ही बदमाश का चेहरा साफ हो सकेगा।
क्या है पुलिस की परेशानी
साइबर पुलिस का मानना है कि एटीएम में लगे कैमरे की पिक्चर क्वालिटी काफी खराब होती है। साथ ही, उनका डायरेक्शन भी दरवाजे की ओर होता है, लिहाजा कैमरे पर पड़ने वाले प्रकाश के चलते तस्वीर साफ नहीं आती। इसके अलावा कई मामलों में उस वक्त तस्वीर ठीक नहीं होती, जब आरोपी चेहरे पर नकाब लगाए होते हैं। यदि इन परेशानियों को दूर किया जाए तो बदमाशों तक पहुंचना ज्यादा आसान हो सकता है।
इन नंबर पर दें पुलिस को सूचना...
यदि आप इन में से किसी भी शख्स को पहचानते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को साइबर सेल- 0755-2779510 और व्हाट्सएप नंबर- 7049157284, 700005190 को दें।