
छात्रों का आरोप है कि जब आन लाइन परीक्षा के प्रश्न पत्र किसी भी दशा में अभ्यर्थियों को नहीं दिये जाते हैैं तो परीक्षा का पूरा का पूरा प्रश्न पत्र कैसे वायरल हो गया। अभ्यर्थियों की इस शिकायतों के बाद शासन ने उच्च स्तरीय बैठक हुई और फिलहाल 25 जुलाई (मंगलवार) को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि शिकायतों के मददेनजर मंगलवार की परीक्षा निरस्त की गयी है।
इसके बाद पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को भेजे गये संदेश में कहा गया है कि कुछ गंभीर कारणों से 25 जुलाई को होने वाली परीक्षा निरस्त की गयी है। परीक्षा की नई तिथियों की जानकारी बात में दी जाएगी। ध्यान रहे, यह परीक्षा कराने के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड ने टीसीएस की तकनीकी सेवाएं ले रखी हैैं।
उत्तर प्रदेश में 25 व 26 जुलाई को होने वाली पुलिस की दरोगा भर्ती की परीक्षा का पेपर रविवार को लीक हो गया। आॅनलाइन परीक्षा में 1.20 लाख युवक शामिल होने वाले थे। पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही दरोगा भर्ती परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया।पुलिस भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक होने के चलते ही इस परीक्षा को कैंसिल किया है। जांच के दिये आदेश। पेपर लीक काण्ड गिरोह के सदस्यों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। इस मामले में तत्काल जांच के आदेश दे दिये गये हैं।