
शाहरुख ने आगे कहा कि 'मैंने कभी पैसा नहीं बचाया। जो भी कमाया, उसे फिल्म मेकिंग और जरूरी कामों में लगा दिया।' शाहरुख, 'मुंबई आने से पहले मेरे पास घर नहीं था। इसलिए मैं अपने बच्चों के लिए घर छोड़ना चाहता हूं। इसके अलावा, उन्हें अच्छी बेसिक एजुकेशन भी देना चाहता हूं।'
शाहरुख ने कहा कि 'मेरे बच्चे अपने हिसाब से सादा जीवन जीते हैं। हम उनकी हर जरूरत पूरी करते हैं। लेकिन हमारे पास इतने पैसों की बचत नहीं है कि हम उन्हें बरसात से बचा सकें।' शाहरुख के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं। आर्यन 2016 में वे ग्रैजुएशन पूरी कर चुके हैं। सुहाना धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। जबकि अबराम अभी चार साल के हैं।