नंदकुमार सिंह ने कांग्रेसी नेताओं को 'हरामी' कहा | POLITICS

भोपाल। बेतुके बयान और भड़काऊ प्रतिक्रियाओं के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह बैंचमार्क हो गए हैं। मप्र में शायद ही कोई हो जो इनसे ज्यादा भड़काऊ प्रतिक्रियाएं देता हो। ताजा मामला भोपाल से आ रहा है। मंगलवार को गोविंदपुरा विधानसभा में दीनदयाल विस्तार कार्यक्रम के तहत भाषण देते हुए नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेसी नेताओं को 'हरामी' करार दिया है। 

चौहान भिंड से जुड़ा एक किस्सा सुना रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं भिंड में गया तो वहां कुछ महिलाएं बात कर रही थीं कि अभी कोई चुनाव नहीं है, फिर भी इस पार्टी के लोग हमसे मिलने आ रहे हैं। ये पार्टी अच्छी है और वो 'हरामी' तो चुनाव के समय पर ही आते हैं।

असामाजिक तत्व ने चलाई गोली
इससे पहले चौहान ने किसान आंदोलनों पर बयान देते हुए कहा कि मंदसौर में एक असामाजिक तत्व ने गोली चलाई थी, जिससे एक किसान की मौत हो गई थी। इसके बाद आंदोलन हिंसक हो गया।

आंदोलनकारियों से प्रेम से पेश आए सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने किसानों के आंदोलन पर कहा कि सरकार को आंदोलनकारियों से प्रेम से पेश आना चाहिए। गोली की नहीं, बल्कि बोली से ही काम बनेगा। आंदोलनकारियों पर डंडे-लाठी नहीं बरसाना चाहिए।

छह दिन से पुलिस पिट रही थी
गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले छह दिनों से आंदोलनकारी पुलिस को मार रहे थे। फिर भी पुलिस ने कोई हिंसक गतिविधि नहीं की। मंदसौर की घटना में भी पुलिस की भूमिका नहीं है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!