सरकारी नौकरियों के लिए रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता समाप्त

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने परीक्षा फार्म भरने के लिए रोजगार पंजीयन की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। पीईबी के डायरेक्टर भास्कर लक्षकार ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से भोपाल समाचार डॉट कॉम के माध्यम को लगतार इस संदर्भ में शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं। एवं भोपाल समाचार लगातार शिकायतों को पीईबी प्रबंधन के पास प्रतिक्रिया या कार्रवाई के लिए प्रेषित कर रहा था। 

जानकारी के अनुसार 12 मई को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया था कि विभिन्न पदों की परीक्षा में बैठने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को जीवित रोजगार पंजीयन कराना आवश्यक है। अब अभ्यर्थियों को आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों को देखते हुए उन्हें रोजगार पंजीयन क्रमांक के बिना ही फार्म भरने की सुविधा प्रदान की जा रही है। हालांकि रोजगार पंजीयन की वेबसाईट सही तरीके से चलने पर इस आदेश का पालन किया जाएगा।

परीक्षा फार्म भरने दो दिन की वृद्घि
जानकारी के अनुसार पीईबी ने इस पंजीयन की बाध्यता समाप्त करने के साथ ही जेल विभाग एवं वन रक्षक भर्ती परीक्षा के फार्म भरने की अवधि में 2 दिन की वृद्घि की है। अब परीक्षार्थी 8 जून तक परीक्षा फार्म भर सकते है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!