
जानकारी के अनुसार 12 मई को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया था कि विभिन्न पदों की परीक्षा में बैठने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को जीवित रोजगार पंजीयन कराना आवश्यक है। अब अभ्यर्थियों को आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों को देखते हुए उन्हें रोजगार पंजीयन क्रमांक के बिना ही फार्म भरने की सुविधा प्रदान की जा रही है। हालांकि रोजगार पंजीयन की वेबसाईट सही तरीके से चलने पर इस आदेश का पालन किया जाएगा।
परीक्षा फार्म भरने दो दिन की वृद्घि
जानकारी के अनुसार पीईबी ने इस पंजीयन की बाध्यता समाप्त करने के साथ ही जेल विभाग एवं वन रक्षक भर्ती परीक्षा के फार्म भरने की अवधि में 2 दिन की वृद्घि की है। अब परीक्षार्थी 8 जून तक परीक्षा फार्म भर सकते है।