MPPKVVCL: बिजली कंपनी में ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड-III की भर्ती

भोपाल। जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड-III के कुल 194 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जून 2017 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं :

रिक्त पद: ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड-III, कुल पद : 194 (अनारक्षित-97)
योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी के साथ किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही कंप्यूटर परीक्षा पास होने का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
-कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट (सीपीसीटी) का वैलिड स्कोर हो।

यहां से कंप्यूटर कोर्स किया हो
यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या ओपन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर में डिप्लोमा प्राप्त हो। या
-डोएक से किसी भी लेवल का डिप्लोमा प्राप्त हो। या गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज से मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स किया हो। या एनसीवीटी (नई दिल्ली) से कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (सीओपीए) से एक वर्षीय कोर्स किया हो।
आयु सीमा: (1 फरवरी 2017 को) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।
मासिक वेतन : 15,000 रुपये।

चयन प्रक्रिया
प्राप्त योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। इसमें बेसिक मैथ, अकाउंट्स, बेसिक कंप्यूटर, इंग्लिश ग्रामर एंड वोकेब्यूलरी, जनरल नॉलेज और रीजनिंग से संबंधित कुल 100 प्रश्न शामिल होंगे।
प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
प्रश्नपत्र हिंदी और इंग्लिश, दोनों माध्यमों में होगा। हालांकि इंग्लिश ग्रामर एंड वोकेब्यूलरी के सवाल इंग्लिश में ही होंगे।
परीक्षा का आयोजन जबलपुर में किया जाएगा। अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी किया जा सकता है।

ट्रेनिंग
चयनित उम्मीदवारों को तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें एक महीने की इंस्टीट्यूशनल ट्रेनिंग शामिल होगी।
इंस्टीट्यूशनल ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करने वालों को ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड-III के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
1000 रुपये। मध्य प्रदेश के एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 800 रुपये।
शुल्क का भुगतान एमपी ऑनलाइन कियोस्क सुविधा से कर सकते हैं।

इस तरह करें आवेदन
इसके बाद यहां 'रिक्रूटमेंट ऑफ ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड-ककक (कॉन्ट्रैक्ट) बैच 2017' सेक्शन में जाएं।
ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (अधिकतम 200 केबी) और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
इसके बाद मांगे गए अन्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। फिर भरे हुए फॉर्म को अंत में 'सब्मिट' कर दें।

जरूरी सूचना : आवेदक नियुक्ति के दिन अपने साथ वेरिफिकेशन के लिए जरूरी दस्तावेजों या प्रमाणपत्रों की मूल प्रति लेकर जाएं।

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 20 जून 2017
लिखित परीक्षा की अंतिम तारीख : 16 जुलाई 2017
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0761-2702020
ई-मेल : cgmhr.mpez@mp.gov.in
नोटिफिकेशन देखने के​ लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !