
यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसानों के इस वाजिब आंदोलन को कांग्रेस पूरा समर्थन देगी। यादव ने कांग्रेसजनों से यहां तक कहा है कि वे इस आंदोलन में प्रदेश के किसानों के सहभागी बन उनके साथ मैदान में खड़े रहे। यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है कि, 'आखिरकार क्या कारण है कि उनके कई झूठे प्रचारित कथनों के बाद भी खेती प्रदेश में लाभ का धंधा नहीं बन सकी?
भाजपा के घोषणा पत्र में उल्लेखित लागत से 50 फीसदी लाभ देने का वादा 13 सालों बाद भी पूरा क्यों न हो सका? प्रदेश के किसान क्यों आत्महत्या कर रहा है? यादव ने शांतिपूर्ण अपने हक की मांग कर रहे किसानों के आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हुए पार्टीजनों को निर्देशित किया है कि वे अन्नदाताओं के समर्थन में मैदान पकड़े और अपनी समुचित ताकत उनके पक्ष में लगाएं।