
जानकारी के अनुसार सिवनी-मालवा के किसानों ने मूंग खरीदी की व्यवस्था से परेशान होकर बनापुरा में रेलवे ट्रैक पर घंटों जाम लगा दिया। मुंबई-दिल्ली के बीच का ये ट्रैक रोके जाने से इस पर चलने वाली कई गाड़ियों के प्रभावित होने की सूचना मिली है। किसानों के जमावड़े की खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्हें समझाइश देकर वापस भेजा। प्रशासन किसानों को समझाइश देने और उनकी परेशानियों के समाधान में जुटा हुआ है।
उधर, प्याज का बंपर उत्पादन होने के बाद भी प्याज किसानों को रुला रही है। समर्थन मूल्य पर सरकार ने खरीदी शुरू तो कर दी, लेकिन खरीद केंद्रों पर कई दिनों का इंतजार किसानों के लिए काफी परेशानी भरा और महंगा साबित हो रहा है।