बार बार भड़काऊ बयान दे रही कांग्रेस की महिला विधायक के खिलाफ FIR

भोपाल। शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा से विधायक शकुंतला खटीक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। श्रीमति खटीक के एक के बाद एक लगातार 3 वीडियो वायरल हुए थे। तीनों में वो भड़काऊ बयान दे रहीं थीं। हालांकि किसान तो क्या उनके अपने समर्थकों ने उनका आदेश नहीं माना परंतु पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वीडियो में वो अपने समर्थकों को थाने में आग लगाने का आदेश दे रहीं हैं। शकुंतला पर धारा 353, 406 के तहत केस एफआईआर दर्ज की गई है।

इस मामले में मजेदार यह है कि कांग्रेस विधायक ने 3 बार थाने में आग लगाने का आदेश दिया लेकिन किसान तो क्या उनके अपने समर्थकों तक ने उनकी बात नहीं मानी। थाने आग लगाना तो दूर, थाने पर एक पत्थर भी नहीं फैंका गया। तीसरे वीडियो में वो यहां तक कहती दिखाई दीं कि जो होगा देखा जाएगा। फिर भी किसी ने उनकी बात नहीं मानी। उल्टा एफआईआर दर्ज हो गई। 

शकुंतला के अलावा कांग्रेस नेता और रतलाम जिला परिषद के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ भी एक वीडियो में किसानों को हिंसा के लिए भड़काते दिख रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में धाकड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। धाकड़ फिलहाल फरार हैं। इस वीडियो में धाकड़ किसानों से कह रहे हैं, 'अगर एक भी गाड़ी आ जाए, तो उनमें आग लगा देना.. हम देख लेंगे। कोई भी किंतु, परंतु, थाना-पुलिस कोई डरने की जरूरत नहीं है। कल तक मेरी गिरफ्तारी हो जाएगी, तो फिर ये आप सब लोगों की जवाबदारी है।

धाकड़ के इस भड़काऊ भाषण का नतीजा ये हुआ कि रतलाम के ढेलनपुर गांव में शनिवार को इनके समर्थकों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिसमें पुलिस की भी तीन गाड़ियां शामिल थीं। इस दौरान हुए पथराव में दो पुलिसवाले भी घायल हुए थे।

बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों के उग्र होने पर पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी, जिसमें छह किसानों की जान चली गई. इस फायरिंग में पांच किसानों की उसी दिन मौत हो गई, जबकि एक अन्य किसान ने शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!