
जबेरा बस स्टैंड पर संकीर्ण रास्ता होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं जिनमें मासूमों की जान जा रही है। शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे एक 9 साल के मासूम को मिनी ट्रक ने रौंद दिया। मासूम की दर्दनाक मौत सामने होते देख लोग भड़क उठे और ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चकाजाम लगा दिया। एसडीएम तहसीलदार को आता देख उन पर हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार 9 वर्षीय बालक अमन कुचबंदिया सड़क पार कर रहा था, इसी समय तेज रफ्तार से जाते हुए मिनी ट्रक ने अपनी चपेट में लिया, पलक झपकते ही मासूम के शरीर के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चकाजाम लगा दिया इसके बाद बायपास पर हाइवे भी जाम कर दिया गया है।
बताया जाता है कि बालक अपनी मां शकुन कुचबंदिया के साथ आया था। उसके पिता की भी पहले मौत हो गई है। मां की सदमे जैसी स्थिति होने से बालक कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। इस दौरान तनाव की स्थिति बन गई है, क्योंकि लोग इस घटना का मुख्य कारण अतिक्रमण मान रहे हैं और प्रशासन वहां का अतिक्रमण हटाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। जिससे लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। एसडीएम, एसडीओपी सहित भारी पुलिसबल जबेरा के लिए रवाना कर दिया गया है। जैसे ही एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो भीड़ उन पर हमला करने दौड़ पड़ी।