लंदन में मैच देखने पहुंचे विजय माल्या को 'चोर-चोर' कहकर चिढ़ाया

नई दिल्ली। भारत के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने कभी सोचा भी ना होगा कि लंदन में उसके साथ ऐसा व्यवहार हो जाएगा। ओवल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहा मैच देखने जब माल्या पहुंचा तो स्टेडियम के बाहर ही उसकी हूटिंग शुरू हो गई। स्टेडियम के बाहर लोगों ने माल्या को 'चोर-चोर' कहकर चिढ़ाया। विजय माल्या पर बैंकों का करोड़ों रुपए का कर्ज है।

पहले के मैच में भी पहुंचे थे माल्या
भारत से भागकर इंग्लैंड में बसने वाले व्यवसायी विजय माल्या जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी मैच देखने के लिये ओवल स्टेडियम में पहुंचे तो भारतीय प्रशंसकों ने उनकी जमकर हूटिंग की। माल्या ने विराट कोहली के ‘चैरिटी डिनर’ में पहुंचकर तब भारतीय क्रिकेट टीम को परेशानी में डाल दिया था लेकिन आज जब वह स्टेडियम में पहुंचे तो उन्हें खुद शर्मसार होना पड़ा। 

काली पैंट और आसमानी रंग का ब्लैजर पहने माल्या ने जब मशहूर सर जैक हाब्स गेट से प्रवेश किया और तब कुछ समर्थकों ने ‘चोर-चोर’ चिल्लाना शुरू कर दिया। एक प्रशंसक ने माल्या का वीडियो बनाना शुरू कर दिया जबकि एक अन्य जोर से चिल्लाया, ‘‘वो देखो चोर जा रहा है अंदर। चोर चोर।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!