
पाकिस्तानी जासूस मंत्री का पट्ठा था: कुणाल चौधरी
सारंग के इस बयान के बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने निशाना साधते हुए सारंग को पाकिस्तान प्रेमी बताया है। चौधरी ने कहा कि सारंग को पाकिस्तान से प्यार है इसलिए वो हिंदुस्तान के लोगों के पलायन की बात कर रहे हैं। यह जगजाहिर है कि मंत्री जी पाकिस्तान से कितना प्यार करते हैं। क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र में पाक के झंडे उनके फोटो के साथ लगते हैं। उसके बाद उनका सबसे खास समर्थक ध्रुव सक्सेना जो आईएसआई का एजेंड निकला था वो इनका महत्वपुर्ण पठ्ठा था। मंत्री जी के हर काम की जानकारी उसको होती थी इसलिए हो सकता है कि सारंग ने उसके तार जुड़वाए हो।
जनता भाजपा की गुलाम नही
चौधरी ने सारंग को चेतावनी देते हुए कहा कि अंग्रेजो के वंशज हो लेकिन अब हद में रहो। जनता स्वतंत्र है भाजपा की गुलाम नही, जनता का जो मन होगा उसे वोट देगी, जनता का जो मन होगा वहां रहेगी। भारतीय जनता पार्टी की क्या हैसियत कि वो जनता के फैसले को तय करे।
मंत्री ने नाम खुली धमकी
कुणाल के तीखे वार यही नही रुके उन्होनें विश्वास सारंग को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वो झाबुआ की जनता से माफी मांगे और ऐसी धमकी अब न दे अन्यथा झाबुआ की जनता और हम महात्मा गांधी को भी पूजते है और चन्द्रशेखर आजाद को भी। अभी हम विनम्रता से कह रहे लेकिन उग्र होना भी जानते है। इसलिए विश्वास सारंग सार्वजनिक रुप से माफी मांगे हम किसी भी कीमत में हमारे आदिवासीयों भाईयों और झाबुआ जिलें की जनता का अपमान सहन नही करेगें जो भी धमकायेगा उसे ईंट का जवाब पत्थर से देगें।