मप्र के मंत्रियों को नोटिस: माफी मांगो या मुकदमे के लिए तैयार रहो | VAYAM SCAM

इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, व्हीसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय और प्रशांत पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाले प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों को डॉ. राय ने मानहानि का नोटिस दिया है। वकील के माध्यम से दिए नोटिस में कहा है कि मंत्रियों के कृत्य की वजह से उनकी छवि धूमिल हुई है। उनमें से हरेक से इसके ऐवज में पांच करोड़ रुपए की मांग की गई है।

गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह, जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को भोपाल स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंचकर डीआईजी सीबीआई से मुलाकात की थी। मंत्रियों ने सिंह, डॉ. राय और पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था। 

नोटिस में कहा है कि 5 मई को अखबारों में मंत्रियों के डीआईजी से मिलने और ज्ञापन सौंपने की खबर प्रकाशित होने के बाद डॉ. राय सहित अन्य की छवि जनता के बीच खराब हुई है। मांग की है कि नोटिस मिलने से 15 दिन के अंदर इस संबंध में माफीनामा प्रकाशित कराया जाए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!