
शहडोल रेंज के उप-पुलिस महानिरीक्षक सुधीर लाड ने बताया कि मंडला से अमरकंटक आ रही बस सुबह कैरंजिया के जंगल में बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े दो लोगों के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस सवार एक यात्री और बस के इंतजार में खड़े दो लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को कैरंजिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस सवार सभी यात्री नर्मदा सेवा यात्रा के समापन के मौके पर वहां आयोजित सभा में शामिल होने के लिए अमरकंटक जा रहे थे। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। डिंडोरी की पुलिस अधीक्षक एस प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे चालक को नींद आ जाने से यह वाहन कैरंजिया थाना अंतर्गत रामनगर गांव में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यह हादसा हो गया।